ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग कैसे खरीदें

हेलो दोस्तों अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं चाहे आप Blogging के क्षेत्र में नए हैं या पुराने आपको होस्टिंग की जरूरत तो पड़ेगी ही लेकिन कुछ लोगों को यह पता नहीं होगा कि होस्टिंग कैसे खरीदें लेकिन उन्ही कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पहले से काम कर रहे होंगे तो उनको यह तो पहले से ही पता होगा लेकिन जो नए ब्लॉगर हैं जो यह नहीं जानते कि  hosting kaise kharide और होस्टिंग का सही प्लान क्या रहेगा और होस्टिंग को कहां से खरीदें जहां से आपको चार्ज नहीं देना पड़े

होस्टिंग कैसे खरीदें

क्योंकि भारत में ऐसी बहुत सी hosting provider कंपनी है जैसे Hostgator, Bluehost, Hostinger, Resellerclub जो आपको कम से कम ₹40 /month और ज्यादा से ज्यादा 16000 /month आपको होस्टिंग का चार्ज करती हैंतो इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए मैं इस पोस्ट में बताया है कि आपको अच्छी होस्टिंग कहां से मिलेगी और आपके लिए अच्छा प्लान कौन सा रहेगा इस पोस्ट के माध्यम से आप अपनी होस्टिंग को आसानी से खरीद सकते हैं

वेब होस्टिंग क्या है?

Web Hosting  वेबसाइट या ब्लॉक की डाटा को स्टोर करने की जगह को वेब होस्टिंग कहते हैं मान लीजिए आपने एक कंप्यूटर खरीदा  अपने कंप्यूटर तो खरीद लिय अब आपको यह भी पता करना होगा कि आपको यह कंप्यूटर कहां रखना पड़ेगा इसकी सही जगह क्या होगी तो आपको कंप्यूटर रखने के लिए सही जगह चुनना पड़ेगा |

कि यह कंप्यूटर कहां सुरक्षित रहेगा ऐसा ही किसी वेबसाइट या ब्लॉकके डेटा को रखने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉक के डाटा को रखने के लिए आपको होस्टिंग को खरीदना बहुत जरूरी होता है आप बिना होस्टिंग केकिसी भी वेबसाइट पर काम नहीं कर सकते हैं | 

आपको बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां मिल जाती हैं जिनके अलग-अलग प्लान होते हैं और उनके अलग-अलग सरवर होते हैं और जिनके सरवर अच्छा होता हैऔर स्पीड अच्छी होती है तो उसी प्रकार से आपको होस्टिंग के पैसे देने पड़ते हैं अभी तक आपने जाना की  Web Hosting Kaise Kharide? अब हम जानेंगे की होस्टिंग की कितने भागों में बांटा गया है |

होस्टिंग कैसे खरीदें

1 Shared Hosting

शेयर्ड होस्टिंग वैसे तो सही होती है जो ब्लॉगर पहली बार वेबसाइट या ब्लॉक बनाना चाहते हैं उनके लिए या वेबसाइट परफेक्ट होती हैशेयर्ड होस्टिंग मेंएक ही सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट होस्ट रहती हैं इसी वजह से इस होस्टिंग की स्पीडदूसरी होस्टिंग के मुकाबले बहुत कम होती है |

और इसकीइसी स्पीड की वजह से इसके प्लान भी बहुत कम पैसे के होते हैंजो ब्लॉगर पहली बार ब्लॉक बनाना चाहते हैं या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उनकी स्टार्टिंग के लिए यहशेर होस्टिंग बहुत अच्छी होस्टिंग मानी जाती है क्योंकि यह होस्टिंग दूसरी होस्टिंग के तुलना में बहुत काम में मिल जाती है | 

2 Dedicated Hosting

Shared hosting  में एक ही सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट को Host किया जाता है लेकिन डेडीकेटेड होस्टिंग में ऐसा नहीं होता इसमें एक ही सर्वर एक आदमी को सोप  दिया जाता है और यह होस्टिंग बहुत पावरफुल होस्टिंग मानी जाती है इस होस्टिंग का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Amazon , Flipkart Snapdeal  आदि | 

Dedicated Hosting  की स्पीड बहुत ज्यादा होती है जिससे यह दिन के करोडो के ट्रैफिक को एक साथ हैंडल कर लेती है जिससे आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होती है इस होस्टिंग को कोई आम व्यक्ति नहीं खरीद सकता है क्योंकि यह आम होस्टिंग की तुलना में बहुत महंगी आती है| 

3 VPS Hosting

Vps hosting शेयर्ड होस्टिंगसे  बड़ी और डेडिकेटेड होस्टिंग से छोटी मानी जाती इसको  हम Virtual Private Server कहते हैं इस होस्टिंग का लोग ज्यादा ट्रैफिक को हैंडल करने के लिए करते हैं यह hosting काफी सीकर होती है इस होस्टिंग का use लोग बहुत ज्यादा करते हैंक्योंकि यहअच्छी होस्टिंग होती है और कम पैसे में मिल जाती है

4 Cloud Hosting

Cloud Hosting इस समय बहुत ज्यादा Famous है होस्टिंग मेंबहुत सारे कंप्यूटरएक साथकाम कर रहे होते हैंऔर combined computing resources की माध्यम से एक साथ Run  कर रहे होते हैं यह होस्टिंग अचानक से आने वाली ट्रैफिक को एक साथ हैंडल कर लेती है यह 3 से 4 Million  ट्रैफिक को एक साथ हैंडल कर लेती है इस होस्टिंग का उसे ज्यादातर पॉपुलर ब्लॉग वाले इस्तेमाल करते हैं

Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें ?

वैसे तो होस्टिंग बहुत सी कंपनियां प्रोवाइड करती हैं लेकिन Hostinger एक बहुत अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो secure  और Fastly  काम करती है Hostinger होस्टिंग बहुत अच्छी होती है यह होस्टिंग के मामले में बहुत अच्छी मानी जाती है अगर आप Hostiner में होस्टिंग खरीदना चाहते हैं और  hostinger se hosting kaise kharide जानना चाहते हैं नीचे दिए गए इन सरे स्टेप्स को फॉलो करके होस्टिंग खरीद सकते हैं 

Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें ?
  1. सबसे पहले आपको https://hostinger.com/ की Official Website  पर चले जाना है | 
  2. इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और आपको अपने प्लान सलेक्ट कर लेना है 
  3. सिलेक्ट करने के बादआपको ऐड टू कार्ड बटन पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद आपकोअपने प्लान कोसिलेक्ट कर लेना है कि आप कितने साल या महीने के लिए यह प्लान लेना चाहते हैं
  5. इसके बाद आपको होस्टिंग घर में अपनाअकाउंट लॉगिन कर लेना है अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो आप पहले अपना अकाउंट क्रिएट कर लेंगे
  6. इसके बाद आपकोपेमेंटऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
  7. पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करने के बाद जो पेमेंट मेथड अपने सिलेक्ट किया है उसकी जरिए आप पेमेंट कर देंगे तो आपका होस्टिंग खरीदा जाएगा और आपको Hpenal  रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा 
  8. इसके बाद आप अपनी होस्टिंग पर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकते हैं और और अपनी होस्टिंग पर wordpress को भी इंस्टॉल कर सकते हैं

Godaddy से होस्टिंग कैसे खरीदें ?

अगर आप गोडैडी से होस्टिंग खरीदना चाहते हैंऔर godaddy se hosting kaise kharide यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन सारे स्टेप को फॉलो करके होस्टिंग खरीद सकते हैं

Godaddy से होस्टिंग कैसे खरीदें ?

GoDaddy की official website पर जाएँ:

अपने वेब ब्राउज़र में www.godaddy.com टाइप करें,जो GoDaddy की ऑफिसियल website  है।

Create Godaddy Account

यदि आपके पास पहले से ही GoDaddy खाता है, तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो, एक नया खाता बनाएं। आपको अपना नाम, ईमेल पता और पासवर्ड डालना है | 

Domain selact 

यदि आपने अभी तक कोई डोमेन नहीं खरीदा है, तो एक डोमेन चुनें। GoDaddy आपको कुछ उपलब्ध डोमेन नाम दिखाएगा, आप अपने busniess या Website के लिए एक अच्छा डोमेन सेलेक्ट कर सकते हैं | 

Hosting Plan Selact 

GoDaddy विभिन्न hosting plan  प्रदान करता है। जैसे Shared Hosting , WordPress Hosting , Vps hosting Dedicated Hosting  आदि। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार एक plan सेलेक्ट करना है 

Configure the plan:

एक प्लान चुनने के बाद, आपको अपना होस्टिंग प्लान कॉन्फ़िगर करना होगा। यहां आपको होस्टिंग अवधि (कितने वर्षों के लिए), और अतिरिक्त सेवाएं (जैसे एसएसएल प्रमाणपत्र) चुनना है 

Please add to cart:

अपने चयनित आइटम को अपने कार्ट में जोड़ें. यहां आप अपने ऑर्डर की समीक्षा कर सकते हैं और देख सकते हैं कि सब कुछ सही है या नहीं।

Please check out:

कार्ट में सब कुछ सही होने के बाद आपको checkout  option पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपनी Billing Details  देनी होगी.

Make Payment:

बिलिंग विवरण प्रदान करने के बाद, आपको होस्टिंग प्लान के लिए भुगतान करना होगा। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या किसी अन्य उपलब्ध भुगतान विधि का उपयोग कर सकते हैं।

confirmation of order:

एक बार आपका भुगतान सफल हो जाने पर, आपको ऑर्डर की पुष्टि मिल जाएगी। यहां आपको होस्टिंग खाते का विवरण और प्रासंगिक जानकारी मिलेगी।

To setup a hosting account:

आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना होस्टिंग खाता सेट करना होगा। इसमें आपके डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना भी होगा.

होस्टिंग प्लान चुनते समय अपनी वेबसाइट की ज़रूरतों और ट्रैफ़िक को ध्यान में रखना याद रखें।

Leave a Comment