groww क्या है ग्रो से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं या नहीं क्या ग्रो फेक है या रियल क्या ग्रो अप्प पर शेयर ख़रीदे या नहीं अगर आप ग्रो से पैसे कमाना चाहते हैं तो ग्रो app पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं तो इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक कंप्लीट read करना आपके ग्रो से लेकर जितने भी सबाल होंगे वह सारे सबाल लेख में कवर करूंगा और आप Groww App से Online पैसे कमा सकते हैं इसकी भी जानकारी में आपको इस लेख में बताउगा
Groww App Review
Groww App एक बेंगलुरु में स्थित ब्रोकर कंपनी है ग्रो Equity और Mutual Fond में निवेश करने में निशुल्क ब्रोकरेज सेवा सभी को प्रदान करता है Groww Company के ब्रांड का नाम Nextbillion Technologies Private Limited कंपनी है और यह NSC और BSE का सदस्य माना जाता है
गुरु ऐप एक ऑनलाइन ब्रोकर कंपनी है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं groww सभी सदस्यों को फ्री ब्रोकरेज प्रदान करता है ग्रो पर आप NSE और BSE दोनों मैं निबेश कर सकते है ग्रो पर आप अपने पैसे को Mutual Fond मैं भी लगा सकते है groww app पर आप डिपोजिट कर सकते है
Groww app download
अगर आप ग्रो app को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन पाच स्टेप्स को फॉलो करके groww app को डाउनलोड कर सकते हैं
Step 1. groww app डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है
Step 2. क्लिक करते ही आपको play Store पर रेदिरेक्ट कर दिया जायगा
Step 3. आपको Download / Instroll बटन पर क्लिक करना है
Step 4. तो आपका Groww App Download होने लगेगा
Step 5. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन मैं Groww app को instrall कर लेना है
Groww app Account Opening
- अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले Groww App की वेबसाइट को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या अपनी ईमेल आईडी इंटर करनी है जिससे याद रजिस्टर करना चाहते हैं
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर आप वेरीफाई कर लेगे
- इसके बाद आपको अपने आइडेंटिटी के लिए अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना है
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स में अपना अकाउंट नंबर एंड आईएफएससी कोड एंटर करना है
- इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स को वेरीफाई कर लेना है
- इसके बाद आपको कंपलीट सेटअप पर क्लिक करना है
- इसके बाद नीचे दी गई शर्तें को आप को लीड कर लेना है और इसके बाद आपको agree टिक मार्क करना है
- इसके बाद आपको Open Stocks Account पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको ऑक्यूपेशनल एनुअल इनकम और अपनी फादर्स का नेम एंड मदर्स नेम आपको एंटर करना है और इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना ट्रेडिंग एक्सपीरियंस सिलेक्टकरना है और next बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको ब्लैंक पेपर पर अपनी सिग्नेचर करके फोटो को अपलोड कर देना है
- अपना खाता खोलने के लिए आधार कार्ड से इ e-sign करेंगे कॉल आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जैसी डाल कर आप बेवफाई कर लेंगे
- उसके बाद आपको NSDL पोर्टल साइन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर आप वेरीफाई कर लेंगे तो आपका अकाउंट कुछ समय पश्चात ओपन कर दिया जाएगा और आप का आईडी पासवर्ड आपकी ईमेल पर सेंड कर दिया जाएगा जिसे डाल कर आप ग्रुप पर लॉगिन कर सकते हैं
Groww app login
- Groww App लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रो एप को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको रजिस्टर ईमेल आईडी इंटर करनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिससे डालकर आप वेरीफाई कर लेंगे
- इसके बाद आपको अपनी पेन सेट कर लेनी है
- अगर आप लॉग इन करने के लिए Pin अलावा फिंगरप्रिंट सेट करना चाहते हैं तो आप फिंगरप्रिंट भी सेट कर सकते हैं
Groww app charges
Groww app मैं जितने भी चार्ज उन सभी चार्जेज के बारे मैं बात करेगे तो यहा पर मोसली इम्पोर्टेंट चार्ज अकाउंट ओपनिंग चार्ज है तो Groww मैं कोई भी अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं लगता है आप Groww पर अपना फ्री मैं अकाउंट खोल सकते है
Account Opening charge | ₹ 0 |
Equity Brokerage | ₹20 or 0.05 Per Executed Order |
Futures Options Brokerage | ₹20 Per Executed Order |
Auto Square-Off Charges | ₹50 Per Position +GST |
Deplayed Payment Charge | 0.045% Per day |
Physical Delivery | ₹20 Per Executed Transection |
BSE Exchange Transaction Charge | 0.00345% For All Groups |
How To Add Fund in Groww App
Groww app में फंड ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले Groww app को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नीचे ऐड मनी बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपनी ऐड मनी इंटर कर सकते हैं |
आप जितनी बनी ऐड करना चाहते हैं आप इतनी एडमनी यहां पर इंटर कर सकते हैं इसके बाद आप नीचे कंटिन्यू करेंगे कंटिन्यू करने के बाद आपको अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर लेना है अगर आप यूपीआई से Funds ऐड करना चाहते हैं तो यूपीआई से कर सकते हैं अगर आप नेट बैंकिंग से करना चाहते हैं |
तो नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं आपको फंडेड करने के लिए बहुत से मेथड मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप ग्रुप में आसानी से फंड ऐड कर सकते हैं और फंडेड करके ग्रुप पर स्टॉक ट्रेडिंग कर सकते हैं और काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
How to buy Share in groww app
अगर आप ग्रो पर ट्रेडिंग करना चाहती हैं और ग्रुप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ग्रो और Share खरीदने की पूरी जानकारी होनी चाहिए किस टाइम पर आपको शेयर खरीदना है किस टाइम पर आपको बेचना है तो पहले बात आती है शेयर खरीदने की तो शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ग्रो एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है |
ओपन करने के बाद आपको अगर आप निफ्टी पर शेर खरीदना चाहते हैं तो अब Nifty शेयर पर click करेंगे अगर आप और कोई शेयर जानते हैं और उसको खरीदना चाहते हैं तो आप सर्च करेंगे और अपने शेयर का नाम डालने में नाम डालने के बाद आप यहां पर सर्च कर देंगे तो आप उस कंपनी के शेयर आ जाएगा|
तो आप यहां पर उस कंपनी को सेलेक्ट करेंगे सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे सेल और बाय का ऑप्शन आ जाता है तू आपको नीचे मैं बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको अपनी क्वांटिटी इंटर कर लेने हैं आपको नीचे अपने शेयर की प्राइस भी देखने के लिए मिल जाती है|
तो आप उसके हिसाब से अपनी क्वांटिटी इंटर कर सकते हैं क्वांटिटी इंटर करने के बाद आप नीचे बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका शेयर खरीदा जाएगा इस तरह Groww App में आसानी से Share खरीद सकते हैं
How to Sell Share in groww app
Groww app में शेयर को सेल करने के लिए आपको सबसे पहले groww app को ओपन कर लेना इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको All Order पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सारे ऑर्डर्स ओपन हो जाएंगे|
और आप जिस किसी भी शेयर को सेल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेगे तो आपको यहां पर सेल का ऑप्शन मिल जाता है तो आप Sell पर क्लिक करेंगे और आप जितने बेचना चाहते हैं उतने इंटर करेंगे और नीचे बटन पर क्लिक करेंगे |
तो आपका शेयर बेचा जाएगा अगर आप बैचते समय लिमिट रखना चाहते हैं तो लिमिट भी रख सकते हैं तो आप यहां पर लिमिट के माध्यम से भी आप यहां पर अपने शेयरों को बेच सकते हैं
How to transfer money to bank from groww app
अगर आप Groww app ट्रेडिंग करके पैसे कमा लेते हैं तो अब बात आती है कि पैसे को अपने बैंक मैं ट्रान्सफर कैसे करें तो ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले आपको Groww एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है Groww एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको सिंपली अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है|
क्लिक करने के बाद आपको अपने बैलेंस पर क्लिक करना है बैलेंस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना सारा बरोबर बैलेंस दिख जाएगा तो आप नीचे Withdrow बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको अपना विड्रोल अमाउंट इंटर कर लेना है |
और नीचे Withdrow बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका बिल्डरों प्रोसेस में चला जाएगा और 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा तो आप इस प्रकार से Groww app से ऐसी को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
Conclusion
इस लेख मैं आपको बताया है की आप किस प्रकार से Groww App ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है और मैंने आपको इसमें Groww app को कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे अकाउंट ओपन किया जाता है कैसे ट्रेडिंग करते है और कैसे स्टॉक्स खरीदते है और कैसे बैचते है यह सब मैंने इस लेख मैं बताया है Groww App पर आप तदिंग करके बहुत सारा पैसा कम सकते हैं |
FAQ:-
What services does Groww App provide to its members?
Equity and Mutual Fund investment without brokerage
Which exchange(s) can you invest in through Groww App?
NSE and BSE
What are the steps to download Groww App?
Click on the download button, get redirected to the Play Store, and click on the download or install button
What documents/details are required to open an account on Groww App?
Mobile number, PAN card number, bank account number, and IFSC code
What is the account opening charge for Groww App?
₹ 0
Under which brand does Grow Apps work?
Nextbillion Technologies Private Limited