जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है और तेजी से लोगो के बीच आया है तब से लोग इसके दीवाने हो चुके हैं उन्ही मैं कुछ लोग ऐसे जिन्हे इंटरनेट की कोई भी जानकारी नहीं है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने और ऑनलाइन काम करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते है तो उन्हें बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने बाले प्लेटफोर्म की जानकारी मिलती है |
उन्ही मै से एक ब्लॉगिंग है तो ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ( How To Start Blogging In Hindi ) तो मैं इसी बारे मैं जानकारी आपको बताने बाला हूआपके Blogging Kaise Kare से आपके जितने भी प्रश्न होगे उन सारे प्रश्न के उत्तर इस आर्टिकल मिल जायगे तो आपको इस लेख को ध्यान से पढना है |
बहुत से लोग एसे भी हैं जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र मैं तो आना चाहते है लेकिन मन मैं बहुत से सबाल उठते हैं की ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है या नहीं अगर कमाया जा सकता है तो ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें (How To Start Blogging In Hindi) इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है यह आर्टिकल पूर्ण रूप से ब्लॉगिंग पर आधारित है अगर आपका मूल मकसद सिर्फ ब्लॉगिंग करना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ सकते हैं |
मैंने आपको इसलिए ऐसा बताया है क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में ब्लॉगिंग से जुड़ी ऐसी जानकारी शेयर की है जो आपको ब्लॉगिंग शुरू करने ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने मैं मददगार साबित हो सकता है आपके Blogging Kaise Shuru Kare ? जितने भी सबाल होगे उन सभी को सरलता से समझाने की कोशिश करी है तो चलिए जानते है की ब्लॉगिंग कैसे शुरू की जाती है |
Blogging क्या होता है ?
दोस्तों ब्लॉगिंग जाने से पहले आपको Blog के बारे में जानना बहुत जरूरी है जब तक आप ब्लॉक के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आप ब्लॉगिंग को अच्छे से नहीं समझ पाएंगे Blog एक प्रकार की वेबसाइट होती हैं जो पूर्ण रूप से इंटरनेट पर होती है जिसे हर कोई इंटरनेट की मदद से एक्सेस कर सकता है और उस Blog की जानकारी ले सकता है Blog और वेबसाइट में कोई भी अंतर नहीं होता आप जानते हैं कि ब्लॉगिंग क्या होती है|
“Blogging” एक ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी पोस्ट को लिखने की प्रक्रिया या किसी वेबसाइट को बनाए रखने या उस पर अपडेट करने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं इसमें कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है जो कंटेंट लोगों को महत्वपूर्ण लगे और वो उस कंटेंट को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं |
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे?
अगर आप Blogging करना चाहते हैं तो मैं आपको एक ब्लॉगिंग के बारे में एक बात बता दूं ब्लॉगिंग में पैसे कमाने का ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसे फॉलो करते ही आप एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे और ब्लॉग से पैसे कमाने लगेंगे इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आपको ब्लॉगिंग सीखनी पड़ेगी और ब्लॉगिंग नियमित रूप से करनी पड़ेगी |
तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और ब्लॉगिंग करके पैसे कमा पाएंगे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा ब्लॉग बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए इन सारे स्टेप को फॉलो करना है तभी आप एक Professional Blogger बना पाएंगे और तभी आप Blogging करके पैसे कमा पाएंगे |
Blog बनाने के लिए अपने रुचि को पहचाने
अगर आप Blogging करना चाहते हैं तो आपको अपनी रुचि को पहचानना पड़ेगा कि आपको किस चीज में रूचि है और आपको किस चीज को काम करने में दिलचस्पी है आप उसी पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपको बचपन से Computer Technology ,Finance Health Tips , Cocking इत्यादि में आपको अगर रूचि है तो आप इसी पर ब्लॉग बना सकते हैं |
अगर आप जिस भी ब्लॉग को बनाते हैं अगर आप का उस पर रुचि है तो आपको ब्लॉग बनाने में और Blog पर काम करने में बहुत मन लगेगा और आप मन लगाकर Blog पर लगातार काम कर पाएंगे तो आपको अपनी रुचि को पहचान कर ब्लॉग बनाना है जब आप अपने रूचि को पहचान लेते हैं और एक ब्लॉग बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं
अब बात आती है कि ब्लॉग किस पर बनाएं WordPress पर या Blogger पर अगर आप Blog First Time बना रहे हैं तो आपको WordPress पर ही बनाना है क्योंकि वर्डप्रेस पर अगर आप ब्लॉग बनाते हैं तो आपका blog लम्बे लंम्बे समय तक चल सकता है अगर आप Blogger पर बनाते हैं तो ब्लॉगर Longterms Perspective नहीं है इसलिए आप वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाएं|
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदिए
अगर आप WordPress पर Blog बनाते हैं तो आपको एक Domain नेम और एक Hosting की जरूरत पड़ती है अगर आप डोमेन खरीदते हैं तो आपको यह उत्तम रेट पर ₹1000 का मिल जाएगा अगर आप एक अच्छी होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको यह 3000 से ₹6000 तक की आपको Hosting मिल जाएगी तो आप इसे खरीद सकते हैं
अब बात आती है कि डोमेन और होस्टिंग को कैसे खरीदें यह जानने के लिए नीचे क्लिक करें
अगर आप डोमिन खरीदना चाहते हैं तो Domain कैसे खरीदें पर क्लिक करें|
अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो Hosting कैसे खरीदें पर क्लिक करें
डोमेन नेम को होस्टिंग से Connect कीजिए
अगर आप डोमेन नेम होस्टिंग खरीद लेते हैं तो आपको How To Connect Domain तभी आपकी वेबसाइट काम करती है अगर आप होस्टिंग और डोमेन अलग-अलग प्रोवाइडर से खरीदते हैं तो आपको Doman And Hosting को कनेक्ट करने की जरूरत पड़ती है |
इसके लिए आपको Domain Name Sarver में Hosting Name Sarver को डालना पड़ता है जब आप डोमेन में होस्टिंग का Sarver डाल देते हैं तो आपका डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो जाता है और आपकी Website Properly काम करने लगती है
अगर आप ऊपर बताए हुए डोमिन और होस्टिंग को खरीदते हैं तो आपको कनेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है यह Automatically Connect हो जाते हैं क्योंकि यह एक ही Provider के होते हैं तो आपको कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है यह Automatic कनेक्ट हो जाते हैं
ब्लॉग को सेटअप कीजिए
जब आप अपना Domain और Hosting खरीद लेते हैं तो आपको उसको सेटअप करने की जरूरत पड़ती है जब तक आप सेटअप नहीं करेंगे तब तक आप की वेबसाइट नहीं बनेगी तो आपको सबसे पहले डोमेन को होस्टिंग से करना होगा इसके लिए आपको डोमिन में आपको होस्टिंग के Name Sarver को डालना होगा |
अगर आप मेरी बताई हुई Hosting और Domain खरीदते हैं तो वह Automatically Connect हो जाती हैं आपको कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है इसके बाद आपको अपने होस्टिंग में जाकर को WordPress इंस्टॉल कर लेना है और WordPress डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है |
और आपको इसमें कुछ Plugin इंस्टॉल करने हैं और आपको इंस्टॉल करना है इसके बाद आपको अपनी Blog को अपने हिसाब से Customize करना है जब आपका Customize पूरा हो जाता है तो आपके ब्लॉग का Setup पूरा हो जाता है|
Blog के लिए Language का चयन कीजिए
जब हम अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से कस्टमाइज कर लेते हैं और आप ब्लॉग का पूरा सेटअप कर लेते हैं तो अब बात आती है कि ब्लॉग पर किस तरह से ब्लॉग लिखें किस Language में ब्लॉग लिखे हैं तो आपको मैं बता दूं ब्लॉग Language आपको वही लिखनी है |
जिसमें आप Expert है जो लैंग्वेज आपको अच्छी तरह से आती है उसी लैंग्वेज में आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज पसंद है और आप इंग्लिश जानते हैं तो आप इंग्लिश में ब्लॉग लिख सकते हैं अगर आप इंग्लिश आपको अच्छे से नहीं आती है तो आप ब्लॉग हिंदी में स्टार्ट कर सकते हैं
ब्लॉग पोस्ट लिखना सीखे
जब आप अपने ब्लॉक की लैंग्वेज का चयन कर लेते हैं और Decide कर लेते हैं कि आपको इसी लैंग्वेज में ब्लॉग लिखना है तो आपको इसके बाद ब्लॉक पोस्ट लिखना सीखे अगर आप एक अच्छी ब्लॉक पोस्ट लिखना सीख लेते हैं|
तो आपकी ब्लॉग पोस्ट वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं तो आपको सबसे पहले ब्लॉक पोस्ट लिखना सीखना है आपको कीवर्ड रिसर्च करना है और कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करना है
एक अच्छा पोस्ट लिखने की शुरुआत करे
एक अच्छी पोस्ट की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना है कि आप किस Topic पर पोस्ट लिखने वाले हैं इसके बाद आपको उस Topic पर Keyword Research करना है और इसके बाद आपको पोस्ट लिखना शुरू करना है|
और जब आप पोस्ट लिखते हैं तो आपको उन सभी की Word को Target करना है और आपको अपनी पोस्ट लिखना है जब आप Keyword Research करके पोस्ट लिखेगे तो पोस्ट search मैं आने के चांस जायदा रहता हैं |
कुछ पोस्ट लिखने के बाद ब्लॉग को फिर डिजाइन करे
जब आप अपने ब्लॉग पर 20 से 25 पोस्ट लिख लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ डिजाइन करना है जिससे आपकी वेबसाइट रैंकिंग में आएगी और डिजाइन करने के बाद आप अपनी पोस्टों को भी अपडेट करते रहना है |
जिससे गूगल आपकी पोस्टों को क्रोल करेगा और आपकी पोस्टों को रैंक में लाएगा जिससे आपकी की पोस्ट वायरल हो सकती है और आपकी पोस्ट पर भी Traffic आ सकता है और जब आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आएगा तो आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा पाएंगे
Google Search Console मे ब्लॉग को Index कीजिए
जब आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं और कुछ पोस्ट लिख लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में जोड़ना चाहिए जिससे आपका Blog Index हो जायगा और वह गूगल की सर्च में आने लगेगा आप Google Search Console में अपने ब्लॉग को Index कर सकते हैं और अपना Sitemap जोड़ सकते हैं|
इसके बाद आप अपने वर्डप्रेस में Site kit Plugin का यूज करके अपनी Search Console को जोड़ कर सकते हैं जिससे आपको अपनी वेबसाइट का सारा ट्रैफिक Site kit पर ही देख सकते हैं आपको सर्च कंसोल में देखने की जरूरत नहीं है आप WordPress पर ही Traffic देख सकते हैं|
Blog को Monetize कीजिए
जब आपके Blog पर अच्छी खासी पोस्ट हो जाती हैं और आपके Blog पर अच्छा खासा Traffic लगता है तो आप अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं अगर आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप किसी Ad Network का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं |
अगर आप Ad Network का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मेरे ख्याल मैं Google Adsence सबसे अच्छा Ad Network है अगर आप Google Adsence से अपने ब्लॉग को Monetize कराते हैं तो आपको अच्छा Revenu Ganret होता है |
लेकिन इसका Approval थोड़ा कठिन है अगर आप Google Adsence Approval लेना चाहते हैं अगर आप Google Adsence पर Approval लेना चाहते हैं तो आप मेरी Google Adsence से Approval कैसे लें पोस्ट को पढ सकते हैं |
अपने Blog की Link Building करें
जब आप अपने Blog को Monetize कर लेते हैं तो शुरू मैं आपको बहुत कम Revenu Ganret होता है अगर आप अपनी वेबसाइट से बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना होगा जिससे आपकाप Page View ज्यादा से ज्यादा आएगा और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे इसके लिए आपको अपने Blog की Link Building करनी पड़ेगी |
जिससे आपकी wabsite की Doman Authority And Page Authority बढेगी जिससे आपकी wabsite पर अच्छा Traffic आयगा इसलिए आपको अपने Blog की Link Building करनी है अगर आप लिंक बिल्डिंग करना जानना चाहते हैं तो अपने Blog की Link Building कैसे करें पर क्लिक करें
निष्कर्ष
ब्लॉग्गिंग शुरू करना कोई कठिन काम नहीं है आपको सिर्फ लगातार मेहनत करते है तो आपको जरूर सफलता मिलेगी और तब आप एक Professional Blogger बन जाओगे और आप भी ब्लॉग्गिंग करके लाखो रूपये कमाने लगोगे आपके ब्लॉग्गिंग कैसे करें – How To Start Blogging In Hindi से आपके जितने भी सबाल होंगे वह मिल गए होगें |