HDFC Bank Hold Balance Remove – एचडीएफसी होल्ड बैलेंस चैक कैसे करें

हेलो दोस्तो आज में आपको HDFC Bank hold amount के बारे में जानेंगे अगर आप एचडीएफसी बैंक के होल्ड बैलेंस से परेशान हैं और आप hdfc bank hold balance remove करना चाहते हैं तो आप सही आर्टिकल पर आए इस आर्टिकल की मदद से आप अपने hdfc bank account hold balance remove कर सकते हैं और आपके HDFC Bank होल्ड अमाउंट और HDFC Bank minus balance से आपके जितने भी question होगे उन सभी के उत्तर इस पोस्ट आपको मिल जाएंगे 

hdfc bank hold balance

HDFC Bank Hold Amount क्या हैं ?

Hdfc bank होल्ड अमाउंट वह अमाउंट होती है जो आपके बैंक अकाउंट में पड़ी राशि में से कुछ अमाउंट का उपयोग ना कर पाना  उसी अनुपयोग अमाउंट को hdfc bank ank hold balance कहते हैं । 

Hdfc bank में hold amount लगने के क्या कारण हो सकते हैं 

hdfc bank hold balance होने की बहुत से कारण हो सकते हैं अगर अपने एचडीएफसी बैंक से अगर आपने कोई Loan लिया है और उसकी आप Emi नहीं भरा रहे हैं तो आपके बैलेंस को होल्ड कर दिया जाता है और आप उस बैलेंस को यूज नहीं कर पाते हैं एक आपको यह Resionहो सकता है  है और दूसरा अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से आपने कोई प्रोडक्ट परचेस किया है और उसको प्रोडक्ट को आप कैंसिल कर देते हैं|

 कैंसिल करने पर जो आपकी emi होगी  उतना अमाउंट On Hold हो जाती है  वैसे तो यह अमाउंट आप कैंसिल होने पर ऑटोमेटेकली आपके बैंक अकाउंट में रिफंड हो   जाती है लेकिन इसमें आपको तीन से चार महीने का टाइम लगता है अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक से कोई Emi करते हैं और उसे Time – Time नहीं भरते हैं  |

तो आपके hdfc bank on hold amount कर दिया जाता है  अगर आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं होता है तो आपके बैंक अकाउंट को माइनस कर दिया जाता है और जब आपके अकाउंट में कोई अमाउंट Cradit  होती है तो वह ऑटोमेटिक डेबिट हो जाती है और आपका जो माइंस अकाउंट होगा वह आपके बैलेंस प्लस में आ जाएगा और आपका hdfc bank minus balance remove हो जाएगा |

एचडीएफसी बैंक में होल्ड अमाउंट का यह कारण भी हो सकता है अगर आपके अकाउंट में कोई व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करता है अगर वह आपकी डिटेल में कुछ गलती कर देता है मान के चलिए अगर उसने आपका अकाउंट नंबर ठीक डाल दिया और आपका यूजर नेम में मिस्टेक कर दी तो आपके बैलेंस को होल्ड कर दिया जाएगा जितना आपके फ्रेंड ने आपको ट्रांसफर किया होगा वह अमाउंट होल्ड कर दिया जाएगा और उसे अमाउंट को आप Use नहीं कर सकते हैं |

Hdfc bank hold amount कैसे check करे ?

 Hdfc bank hold balance  को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की  official website को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर कॉर्नर में  login बटन पर क्लिक करना है  इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी तो आपको  net banking का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको  net banking login page पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा |

 इसके बाद आपको अपना  customer ID इंटर करना है अगर आपके पास कस्टमर आईडी अगर आप याद करके रखे हैं तो उसको डालेंगे अन्यथा आप अपनी पासबुक से कस्टमर आईडी को निकाल सकते हैं कस्टमर आईडी डालने के बाद आप  login पर क्लिक करेंगे तो आपको पासवर्ड डालने के लिए आ जाएगा तो आपको अपना  net banking password को इंटर करना है |

Hdfc bank hold amount कैसे check करे ?

इंटर करने के बाद आपको अपना सिक्योरिटी कोड पर टिक लगाना है नीचे  login बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने  net banking dashboard ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में  inquiry पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे तो आपको सबसे ऊपर में  view account balance पर क्लिक करना है |

 क्लिक करने के बाद आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए आ जाएगा तो आपको सबसे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है कि आपका बैंक अकाउंट किस टाइप का है अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो सेविंग अकाउंट चुनेगे  अगर कार्रेंट अकाउंट है तो आप कार्रेंट अकाउंट चुनेगे  इसके बाद आपको view बटन पर क्लिक करना  है क्लिक करते ही आपको अपने  बैंक  अकाउंट का सारा बैलेंस ओपन हो जाएगा |

और जितने भी आपके अकाउंट में बैलेंस पड़ा होगा वह आपके सामने आ जाएगा जहा पर आपको अपना अपने अकाउंट का सारा बैलेंस देखने के लिए मिल जाएगा और आपके सेंटर में Hold Fund मैं आपको hdfc bank की होल्ड अमाउंट देख सकते है इस प्रकार से आप अपने  HDFC Bank hold balance check कर सकते हैं |

अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक के होल्ड अमाउंट को रिमूव करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे बताऊंगा कि आप एचडीएफसी बैंक के हॉल अमाउंट को कैसे रिमूव कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा Read करें तभी आप अपने एचडीएफसी बैंक के हॉल अमाउंट को रिमूव कर पाएंगे

1800 202 6161 / 1860 267 6161

Hdfc Bank Customer Care Number

 [email protected]

Hdfc Bank Helpline Email

Hdfc bank hold balance कैसे remove करें ?

अगर आप अपने  HDFC Bank के   hold balance remove करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के कस्टमर सर्विस पर कांटेक्ट करना पड़ेगा अगर आप कस्टमर सर्विस से बात करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अगर आप ईमेल करना चाहते हैं तो आप ईमेल भी कर सकते हैं |

अगर आप कस्टमर केयर से बात करते हैं तो आपको कहना है  कि sir मेरे  बैंक अकाउंट में हॉल बैलेंस पड़ा है कृपया मेरे होल्ड बैलेंस को रिमूव कर दीजिए इतना कहने पर वह आपसे कुछ जानकारी लेंगे तो आपको अपनी जानकारी दे देना है इसके बाद वह आपके  hold balance account की कंप्लेंट कर देंगे|

 तो आपको अपनी  branch जहां से आपने अपना  Account open कराया था इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद आपको ब्रांच दवारा कॉल किया जायेगा और और वह आपको बताएंगे कि आपका हॉल अमाउंट किस वजह से हुआ है तो आपको कहना है की जो आपकी गलती है कृपया मेरी इस होल्ड अमाउंट को रिमूव कर दीजिए |

तो इतने कहने पर वह आपकी होल्ड अमाउंट को रिमूव कर देंगे इसके बाद आपको कॉल डिस्कनेक्ट कर देना है तो आपका 24 घंटे के अंदर आपकी  HDFC Bank hold amount remove कर दिया जाएगा इस तरह से आप अपने HDFC Bank hold balance को रिमूव कर सकते हैं अगर आपको hold balance remove से और कोई Curie हो तो मुझे कमेंट कर सकते हैं तो आपकी जरूर सहायता की जायगी |

 Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि  HDFC Bank hold balance क्या है और  HDFC Bank hold amount होने के क्या-क्या कारण हैऔर मैंने आपको यह भी बताया कि आप  HDFC Bank hold balance remove kaise karn  सकते हैं अगर आपके  HDFC bank on hold balance से जितने भी  question होंगे वह  question के answer मैं इस आर्टिकल में  cover किए हैं तोआपको समझ में आ ही चूका होगा|

  कि आप अपने एचडीएफसी बैंक के होल्ड बैलेंस किस वजह से होल्ड होता है अगर होल्ड होता है तो उसे आप कैसे रिमूव कर सकते हैं यह सब जानकारी मैं इस लेख में दी हुई है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो मुझे एकअच्छा सा कमेंट कर सकते हैं तो मैं समझ जाऊंगा कि आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने एचडीएफसी बैंक के हॉल बैलेंस को रिमूव कर लिया है 

FAQ :-

एचडीएफसी बैंक मेरा होल्ड पैसा क्यों रखता है?

Hdfc बैंक होल्ड बैलेंस बैंकों को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए रखा जाता है |

मैं अपने बैंक खाते से होल्ड बैलेंस को कैसे हटाऊं?

अपने बैंक से संपर्क करें और पता लगाएं कि होल्ड बैलेंस का कारण क्या है |

बैंक होल्ड बैलेंस क्या है?

Hdfc bank होल्ड अमाउंट वह अमाउंट होती है जो आपके बैंक अकाउंट में पड़ी राशि में से कुछ अमाउंट का उपयोग ना कर पाना उसी अनुपयोग अमाउंट को hdfc bank ank hold balance कहते हैं ।

मेरा बैंक खाता होल्ड पर क्यों रखा गया है?

वह ग्राहक और बैंक को संभावित नुकसान से बचाने के बैंक खता होल्ड कर सकता है।

अगर पैसा होल्ड पर है तो क्या होगा?

अगर बैंक आपके बैलेंस को होल्ड कर देता है तो आप अपने ही पैसे का उप्यो नहीं कर सकते नहीं उसे निकल सकते हैं |

Leave a Comment